तालुका विधिक सेवा समिति की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया!
=====
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) स्थानीय तालुका विधिक सेवा समिति की मोबाइल वैन को तालुका अध्यक्ष श्रीमती सरिता मीणा तथा एसीजेएम डॉक्टर प्रियंका पारीक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अधिवक्ता परमेश्वर शर्मा, अपर लोक अभियोजक कमल जीनगर, अधिवक्ता सुरेश दाधीच, रतनलाल वैष्णव, अजय असावरा, कुदरत अली,रामकुंवार प्रजापत, नेकिराज जाट, प्राधिकरण के गिरवर सिंह, हैदर अली, पी एल वी दिनेश शर्मा किशोर राजपाल, राजेंद्र जोशी, इत्यादि मौजूद थे!
प्रथम कार्यक्रम प्रताप नगर कॉलोनी में नवनिर्मित मंदिर परिसर में किया गया । जन समुदाय को लोक अदालत और बाल विवाह निषेध कानून की जानकारी दी गई।
द्वितीय कार्यक्रम शास्त्री नगर में आयोजित महंगाई राहत कैंप में किया जाकर कानूनी जानकारी दी गई एवम् कर पत्रक वितरित किए गए।