भाविप शाखा द्वारा विवेकानंद स्कूल व हैप्पी आवर्स स्काउट गाइडर को परिंडो का वितरण!
=====
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद् शाखा द्वारा विवेकानंद केंद्र विद्यालय हुरडा एवं हैप्पी आवर्स स्कूल के स्काउट गाइडर को पक्षी परिंडो का वितरण किया और विद्यालय परिसर में परिंडे लगाए गए ।
इस अवसर पर वी के वी के हेड पारस मल चौधरी ने परिषद का स्वागत करते हुए सेवा कार्य की सराहना की।
सेवा कार्य में उपाध्यक्ष रतन लाल लखारा, किशोर राजपाल, महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी, संस्कार प्रमुख पिंकी शर्मा , हुरडा प्रभारी मंजू देवी लखारा, सोनिया शर्मा, प्रेम चंद गुड्डू भाई सहित विद्यालय की गाइड प्रभारी सुनीता मिश्रा , राजेश नवाल सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे । हैप्पी आवर्स स्कूल में सचिव दिनेश छतवानी के नेतृत्व में स्काउट गाइड को परिंडे वितरित किए गए।उपाध्यक्ष रतन लाल लखारा ने सभी को नियमित पानी की व्यवस्था हेतु संकल्प दिलाया ।कुल 70 परिंडे वितरित किए गए