*ग्राम पंचायत बामणिया में कार्यप्रणाली में सुधार को लेकर आमरण-अनशन बैठे अनशनधारियो को विकास अधिकारी ने उचित आश्वासन देकर जुस पिलाकर अनशन तुड़वाया।*
*बनेड़ा – 15मई / परमेश्वर दमामी*
ग्राम पंचायत बामणिया जागृति मंच के बैनर तले 11 सूत्रीय मांगो को लेकर ग्राम पंचायत बामणिया उपसरपंच गीता रैगर, वार्ड पंच गोपाल दास वैष्णव, सीमा गुर्जर, केला भील, समदल बाई, रामस्वरूप गुर्जर, गोमा बलाई, ग्रा प सुरक्षा अधिकारी गिरधर सिंह, जनता जल योजना संचालक नाहर खां कायमखानी, अमरचंद जाट, मेवाराम बैरवा, जागृति मंच संयोजक संयोजक नरेंद्र सिंह कानावत, कन्हैया लाल वैष्णव, मुमताज खां, चंद्रवीर सिंह राठौड़, चेन सिंह कानावत, धन्ने खां सहित पांच गांवों के ग्रामवासी ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठें।
मांग पत्र
1. ग्राम पंचायत बामणिया के सुरक्षा अधिकारी श्री गिरधर सिंह राठौड़ का तीन वर्ष से बकाया भुगतान जारी किया जाए।
2. ग्राम पंचायत बामणिया में नियमित कोरम बैठक का आयोजन किया जाए।
3. श्री मेवाराम बैरवा निवासी बामणिया का प्रशासन गांवों के संघ अभियान 2021 में जारी पट्टा उनको दिया जाए।
4. श्री नाहर खां जो पिछले 14 वर्ष से जनता जल योजना का संचालन कर रहे है, उनका बकाया भुगतान जारी किया जाए।
5. श्री अमरचंद जाट ने प्रशासन गांवों के संघ अभियान 2021 में पट्टे के लिए आवेदन किया था, उनका पट्टा जारी किया जाए।
6. ग्राम बामणिया, ओंकारपुरा, लाम्बा एवं खारीखेडा में चंबल योजना से पेयजल आपूर्ति कार्य 1 माह में चालू किया जाए।
7. ग्राम बामणिया में 04 साल से स्वीकृत नरेगा योजना अंतर्गत शमशान घाट विकास कार्य प्रारंभ कर दो माह में विकसित किया जाए।
8. ग्राम लाम्बा में नरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत शमशान घाट विकास कार्य, जो की 04 वर्ष से अधूरा है, उसे 1 माह में पूर्ण किया जाए।
9. सूचना के अधिकार के तहत मांगी जानकारियां ग्राम पंचायत द्वारा समय सीमा में प्रार्थी को उपलब्ध कराई जाए।
10. आवासीय पट्टो के लिए किए गए आवेदनों की फाइल को निस्तारित किया जाए।
11. ग्राम लाम्बा की मुख्य सड़क हनुमान मंदिर मार्ग पर सी सी सड़क मय नाली निर्माण कार्य 01 माह में किया जाए।
इससे पूर्व 10 अप्रैल को उपखंड अधिकारी महोदय को सभी द्वारा ज्ञापन दिया गया था और 7 दिन में कार्यवाही करने का उपखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया था, एक माह बीत जाने पर भी कार्यवाही ना होने पर पुनः 12 मई को आमरण अनशन (15 मई) की सूचना एसडीएम को दे दी गई थी। अलसुबह
जागृति मंच संयोजक नरेंद्र सिंह कानावत के नेतृत्व में राजीव गांधी सेवा केन्द्र बामणिया पर सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में आमरण अनशन पर अनशनधारी बैठे ,दोपहर बाद विकास अधिकारी ग्यारसी लाल मीणा धरणास्थल पर पहुंचे और मांग पत्र पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया वहीं अनशनधारियो को जुस पिलाकर अनशन तुड़वाया ।