गंगापुर में किशोरी के अपहरण के आरोपी को भेजा रिमांड पर
गंगापुर ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) पुलिस ने किशोरी के अपहरण के आरोपी को न्यायालय में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया ओर सह आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा। थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि गंगापुर निवासी रईस खान पुत्र हमीर खान ने 5 मई को गंगापुर थाना क्षेत्र से एक किशोरी को अगवा कर लिया था। थाने में किशोरी के पिता की रिपोर्ट पर जांच के बाद दोनों को चित्तौड़गढ़ की एक होटल से दस्तयाब किया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी रईस खान व सह आरोपी साजिद को न्यायालय में पेश किया जहां से रईस खान को पांच दिन के रिमांड पर लिया व सह आरोपी साजिद को न्यायिक हिरासत में भेजा। किशोरी को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया।पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।