*लियो क्लब बिजयनगर राॅयल का एक दिवसीय फैलोशिप कार्यक्रम संपन्न*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
लियो क्लब बिजयनगर रॉयल द्वारा सोमवार को एक दिवसीय फैलोशिप कार्यक्रम कमला मैरिज गार्डन में रखा गया। जिसमें क्लब के आगामी कार्यक्रमों को लेकर साधारण सभा का आयोजन भी किया गया।इस दौरान क्लब सदस्यों द्वारा आयोजित भावी कार्यक्रमों को लेकर चिंतन एवं उनकी रुप-रेखा तैयार की गई। सदस्यों ने मनोरंजक कार्यक्रम रखे, जिसका सबने आनन्द लिया।
उसके पश्चात न्यू चौधरी होटल में सदस्यों का स्नेहभोज आयोजित किया गया। साथ ही बैठक के दौरान एक दिवसीय खाटूश्याम ,सालासर बालाजी भ्रमण को लेकर विचार विमर्श भी किया गया।इस दौरान लियो क्लब डिस्ट्रक्ट वाइस प्रेसीडेंट नवीन चौपड़ा, क्लब अध्यक्ष अंकुश मुणोत, मोहित पाटोदी, विकास गोखरू,पं.कपिल शर्मा, अक्षत जैन, मोहित कावड़िया, विनीत खाबिया, भानुप्रताप, शुभम् बम्ब, हर्षित नाबेडा, मंदीप जैन, शुभम दूनीवाल,चिरायु पोखरणा, हर्षित नाबेडा, जयसिंह हाडा, पुनीत कावड़िया, सौरभ बाठिया व संयम रांका आदि सदस्य उपस्थित थे।