*भाविप ने बांधे 49 पक्षी परिंडे*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा
भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा सेवा प्रकल्प के तहत आज तृतीय व अन्तिम चरण में ग्राम बलवंतपुरा व रूपाहेली कला में पुर्व शाखा अध्यक्ष श्रीमान दुर्गा प्रसाद जी मालपानी के सानिध्य में *49 पक्षी परिंडे* देव स्थान व सार्वजनिक स्थान पर बांधे व वितरित किए गए। पक्षी परिंडे कार्यक्रम में मात्र शक्तियों का सहयोग रहा। सभी सदस्यों को एक – एक पक्षी परिंडे दिया गया व नियमित पानी भरने की जिम्मेदारी दी गई। शाखा द्वारा अभी तक 201 पक्षी परिंडे बांधे गये।पूर्व अध्यक्ष श्रीमान मालपानी द्वारा गत माह से अस्थाई जल मंदिर सार्वजनिक जगह पर शुरू किया गया था। जिसका आज परिषद सदस्यों द्वारा अवलोकन किया। साथ ही मालपानी जी को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर भंवर लाल टेलर, अशोक अजमेरा, ओम प्रकाश सोलंकी, अभिमन्यु सिंह, प्रह्लाद राठौड़, मनजीत राठौड़, शांतिलाल जागेटिया, कैलाश खाती, नाथूराम भंडारी, भारत ब्यावट, नीलेश, गोपाल, रामधन, राजू बेरवा, देवी लाल बेरवा, मोती लाल बेरवा, अर्जुन बेरवा, कालू बेरवा आदि सदस्य इंदिरा देवी, लाली देवी, रेखा देवी आदि मातृशक्ति उपस्थित थी।