स्वर साधना मंदिर संगीत विद्यालय का संगीतमय वार्षिक उत्सव स्ट्रिंग्स 2023 धूम धाम से मनाया गया
-वस्त्रनगरी के बाशिन्दों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में लिया हिस्सा
भीलवाड़ा। शहर की एक निजी होटल में रविवार शाम को स्वर साधना मंदिर संगीत विद्यालय का संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया।मंच संचालन अंकिता व नीतिका द्वारा किया गया ।वस्त्रनगरी के लोगो ने कार्यक्रम में काफी उत्साह से बढ़ चढ़कर भाग लिया, विद्यालय के प्रधान सत्यनारायण एवं कुलदीपक व्यास ने बताया कि, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संगीतमय संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें सभी तरह के वाद्य यंत्रों और सिंगिंग का आयोजन हुआ, जिसमें गिटार, ड्रम, बांसुरी ,तबला और भी विभिन्न वाद्य यंत्र बजाए गये, संगीत स्कूल के बच्चो ने सुंदर प्रदर्शन किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन राजेश गोयल, आरसीएम चैयरमेन त्रिलोक चंद छाबडा, ज़िला उद्योग केन्द्र के राहुल देव सिंह, नीतू ओसतवाल, अपर्णा श्यामशुखा डॉ अनीता गुप्ता व प्रियंका अग्रवाल आदि उपस्थित थे।