*नवकुंडीय विष्णु महायज्ञ में धार्मिक सद्भावना की मिसाल* *पठान समाज भेजा न्योता*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा में आगामी 19 मई से होने जा रहे नवकुंडीय विष्णु महायज्ञ में धार्मिक सद्भावना की मिसाल देखी गई
जानकारी के अनुसार आगामी 19 मई से 22 मई तक शाहपुरा में खटीक समाज द्वारा नवकुंडिय विष्णु महायज्ञ राधाकृष्ण की प्रतिमा की स्थापना एवं स्वर्ण कलश की स्थापना का कार्य क्रम तालाब की पाल स्थित शिव मंदिर पर होने जा रहा है
जिसमे खटीक समाज के प्रबुद्ध जनों ने सामाजिक समरसता का भाव रखते हुए मुस्लिम समुदाय के पठान समाज के इमरान खान पठान को निमंत्रण पत्र सोपा एवं समस्त जनों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया पूरे क्षेत्र में इस कार्य की खूब प्रशंसा हो रही है ।
स्थानीय निवासियों का कहना है की शाहपुरा की संस्कृति में हमेशा से ही धार्मिक सद्भावना रही है और हमेशा सभी समाज हर कार्यक्रम में मिलजुलकर सहयोग देते आए है
कार्यक्रम में खटीक समाज के रामस्वरूप खटीक गोवर्धन खटीक लादू लाल खटीक सुरेश खटीक डालीचंद रमेश एवं अन्य समाज जन उपस्थित थे