महावीर इंटरनेशनल कनक ने शीतल प्याऊ का शुभारम्भ किया
सुमन एवं सुनील बनवट के सहयोग से लव गार्डन, प्राइवेट बस स्टेंड पर राहगिरों के लिए शीतल पेयजल होगा उपलब्ध
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) महावीर इंटरनेशनल कनक ने राहगीरों के लिए मंगलवार से शीतल प्याऊ का संचालन शुरू किया। अध्यक्ष दीपा सिसोदिया ने बताया कि संस्था के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट प्यासे को पानी योजना के तहत भीषण गर्मी को देखते हुए सुमन एवं सुनील बनवट के सहयोग से स्थानीय लव गार्डन, प्राइवेट बस स्टेंड पर संस्था राहगीरों को शीतल पेयजल प्याऊ के माध्यम से उपलब्ध करवाएगी। सचिव सुमन दुगड़ ने बताया कि महावीर वंदना की स्तुति के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमे कनक के संरक्षक गौतम दुगड़, अध्यक्ष दीपा सिसोदिया, पूर्व पार्षद नंदलाल माली, प्रीतम पुरी ने प्याऊ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अंजली हिम्मतरामका सह सचिव रजनी सिंघवी, मीडिया प्रभारी शिल्पा चैधरी, विजया सुराना, सोनिका मेहता सहित संस्था की कई सदस्याएं उपस्थित थी।