हुरडा महात्मा गॉंधी विधालय में चल रहे समाज सेवा शिविर में विधार्थी कर रहे विविध कार्य!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)हुरडा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में चल रहे समाज सेवा शिविर में विधार्थियो द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य किऐ जा रहे हैं! शिविर में छात्राओं ने प्रातकाल योग प्राणायाम कर पेड़ पौधों को पानी पिलाया l छात्राओं ने विद्यालय परिसर में स्थित प्रार्थना स्थल की सफाई की l शिविर प्रभारी एवं वरिष्ठ अध्यापक रविकांत प्रजापति ने बताया कि इस शिविर में कक्षा 11 की उत्तीर्ण 63 छात्राएं भाग ले रही है एवं यह शिविर 19 मई से शुरू हो कर 2 जून तक चलेगा l शिविर में प्रधानाचार्य माधव लाल गुर्जर ने शिविर की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किसी व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसकी सहायता करना समाज सेवा का एक महत्वपूर्ण कार्य है, कोई भी व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की सहायता कर सकता है lब्लॉक कार्यालय हुरडा से निरीक्षण हेतु आए आर पी राम किशन कुमावत एवं देवेंद्र देव जोशी ने शिविर की आवश्यक जानकारी प्राप्त की l ब्लॉक आरपी देवेंद्र देव जोशी ने शिविर प्रभारी प्रजापति को समाज सेवा शिविर फाइल कैसे तैयार की जानी है इसकी जानकारी भी दी l प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने शिविर में बताया की समाज में ऐसे कार्य जिनका सीधा प्रतिफल नहीं मिलता है ऐसे कार्यों के लिए सभी को आगे आना चाहिए और कहा कि समय निकालकर ऐसे अवसर पर आना भी एक महत्वपूर्ण कार्य है l इस शिविर में ब्लॉक से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी एसपी राठौड़, सहायक लेखा अधिकारी सीमा बडोला, अध्यापक जीवन लाल गुर्जर,कनिष्ठ सहायक शकुंतला देवी शर्मा, निर्मल जांगिड़ एमडीएम प्रभारी, बलदेवसिंह राठौड़, राम टेलर, महेंद्र दिया एवं समाजसेवी शहजाद मोहम्मद मौजूद थे l अंत में शिविर प्रभारी प्रजापति ने सभी का आभार व्यक्त किया l