भाविप द्वारा योग शिविर शुरू व निर्जला एकादशी पर गौसेवा की गई!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद् द्वारा सेवा और संस्कार प्रकल्प अंतर्गत दो कार्यक्रम आयोजित किए गए ।प्रथम कार्यक्रम जिंक आवासीय परिसर में योग शिविर का शुभारंभ महाप्रबंधक संजय शर्मा एडमिन हेड पुनीत बोराडिया फाइनेंस हेड पुनीत चौधरी के सानिध्य में कराया गया ।शिविर 31 मई से 6 जून तक आयोजित किया जाएगा।
प्रभारी संस्कार प्रमुख पिंकी शर्मा, सोनिया शर्मा, इंद्रा जैन सहित अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी ,सचिव दिनेश छतवानी,
वित्त सचिव शिवदयाल डाड़, अजय शर्मा, सुधीर पारीक आदि उपस्थित थे। संचालन किशोर राजपाल ने किया।प्रशिक्षिका मीना सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
द्वितीय कार्यक्रम माधव गौ उपचार केंद्र पर निर्जला एकादशी पर गौसेवा अंतर्गत प्रभारी मुन्नी देवी जागेटिया के नेतृत्व में हरा चारा और गुड़ खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद लिया गया ! इस अवसर पर महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी ,लीला गग्गड, मंजू लखारा, पिंकी शर्मा ,सुनीता पंचारिया, नीलेश सोमानी आदि मातृशक्ति सहित कन्हैया लाल सोनी, संपत व्यास ,सत्यनारायण जागेटिया, महादेव मूंदड़ा, रतन लाल लखारा, लखन सोनी , किशोर राजपाल सहित मौजूद थे।