गंगापुर में लेब टेक्नीशियनों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य बहिष्कार
गंगापुर -( दिनेश लक्षकार) अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के आह्वान पर सँवर्ग की एक वर्ष से लंबित मांगो के समर्थन में सोमवार को काली पट्टी बांधकर कार्य का बहिष्कार किया गया।
जिला-महामंत्री एवं संभाग प्रभारी हरिवल्लभ शर्मा ने बताया की संगठन की एक वर्ष से लंबित मांगो जिसमें वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी,पद नाम परिवर्तन,सटार्फींग पेटर्न में बदलाव आदि मांगो पर सरकार द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं करने से प्रदेश के लेब टेक्नीशियन सँवर्ग में रोष व्याप्त है,संगठन के आह्वान पर 5 जुन से 7 जुन तक ब्लॉक के सभी लेब टेक्नीशियन कर्मचारी प्रात: 8 से 10 बजे तक कार्य का बहिष्कार करेंगें।सरकार द्वारा संगठन के माँग पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में 11 जुन बाद उग्र आन्दोलन किया जायेगा।
ब्लॉक अध्यक्ष रजाक मौहम्मद पठान ने बताया कि सोमवार को ब्लॉक के सभी चिकित्सा संस्थान पर कार्यरत लेब टेक्नीशियन 8 से 10 बजे तक काली पट्टी बांधकर कार्य का बहिष्कार किया गया।कार्य बहिष्कार से चिकित्सा संस्थान में जाँच के लिए आये मरीजों व परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसके पहले ब्लॉक के सभी लेब टेक्नीशियनो ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी खण्ड सहाड़ा डॉक्टर विपिन शर्मा को कार्य बहिष्कार की सूचना दी व बीसीएमओ ऑफ़िस के बाहर प्रदर्शन किया ।प्रदर्शन के समय हरिवल्लभ शर्मा,रजाक मौहम्मद पठान,मुबारिक हुसैन,ललित जीनगर,संजय जीनगर आदि लेब टेक्नीशियन कर्मचारी उपस्थित थे ।