नगरपालिका गंगापुर ने अतिक्रमण मुक्त करवाई करोड़ो रूपये की जमीन
गंगापुर। (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
नगरपालिका की करोड़ो रूपये की जमीन पर 8-10 अतिक्रमियों द्वारा बाड़े बनाकर कब्जा कर रखा था। जिसकी सूचना आमजन द्वारा नगरपालिका को दी गई थी । इस पर अधिशाषी अधिकारी आईएएस गौरव बुडानिया ने वार्ड नंबर 16 में जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने का आदेश प्रदान किया । जमादार राहुल हरिजन के नेतृत्व में टीम तैयार कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया । इस मौके पर आईएएस अधिकारी गौरव बुडानिया, नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली ,पार्षद फकरु खा पठान के साथ नगरपालिका कर्मचारीगण उपस्थित रहे।