रायपुर में “विश्व योग दिवस” को लेकर भारत विकास परिषद द्वारा पांच दिवसीय योग शिविर का हुआ शुभारंभ। गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) “करें योग रहें निरोग” योग के बिना जीवन व्यर्थ है अगर जीवन को सही दिशा में जीना है तो प्रतिदिन योग करना पड़ेगा। उक्त विचार भारत विकास परिषद के सचिव रमेशचंद्र वैष्णव ने पांच दिवसीय योगाभ्यास शिविर के उद्घाटन अवसर पर राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर परिसर में मुख्य वक्ता पद से उपस्थित योग साधकों के समक्ष व्यक्त किए। आने वाले समय में “हर घर योग हर घर निरोग” का सपना साकार होगा। प्रातः 5:30 बजे से 6:30 बजे तक भारत विकास परिषद के संरक्षक सुभाषचंद्र झंवर ने प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया। योगाभ्यास में सुनीता झंवर, रेखा टॉक, दिनेशचंद्र शर्मा, परमेंद्र दीक्षित, वसंत सुखलेचा सहित अन्य योग साधक-साधिकाए उपस्थित थे।