हुरडा प्रधान राठौड़ ने सरेरी में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया!
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
ग्राम पंचायत सरेरी के बागाकाखेड़ा में प्रधान मद से सामुदायिक भवन का लोकार्पण पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य मे किया गया!
ग्राम की अति आवश्यक मांग को पूर्ण करने के लिए ग्राम वासियों ने प्रधान राठौड़ ,पंचायत समिति सदस्य राजु कुमावत व अतिथियों का डीजे व ढ़ोल नगाड़े के साथ अगवानी करते हुए गांव के मुख्य मार्गो से जुलूस निकाला। ग्राम वासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर फुलमालाओ द्वारा स्वागत किया। सरेरी के छोटुलालाल कुमावत की दुर्घटना में मृत्यु होने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिंरजीवी दुघर्टना बीमा योजना द्वारा घीसी देवी को जनप्रतिनिधियों द्वारा पांच लाख रू. का चेक सौंपा। इस दौरान जिला परिषद सदस्य रामलाल खटीक, सरेरी सरपंच मांगीदेवी गुर्जर, समाजसेवी प्रतिनिधि छोटुलालाल गुर्जर (गरड), कंवलियास सरपंच सीमादेवी कुमावत, सरपंच प्रतिनिधि रामप्रसाद कुमावत, सरेरी पुर्व पंचायत समिति सदस्य मोहन बैरवा ,ईरांस पंचायत समिति सदस्य मैहन्द्र चोधरी, gss अध्यक्ष नानु राम सुथार, उप सरपंच पप्पू देवी कुमावत ,पर्यावरण प्रेमी सांवर लाल जाट, मुकेश चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग कुमावत, द्वारका प्रसाद कुमावत
बीरम कुमावत मेवा कुमावत गंगाराम कुमावत, जगन्नाथ सुथार, देवा गुर्जर ,देवा कुमावत ,कैलाश कुमावत, मोहन कुमावत, रामलाल कुमावत ,सुरेश कुमावत
सहित ग्रामवासी मौजूद थे!