गंगापुर में जिला स्तरीय पांच दिवसीय कार्यकर्ता परीक्षण शिविर का हुआ समापन
गंगापुर- ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार ) गायत्री चेतना केंद्र गंगापुर में सोमवार को पंच दिवसीय गायत्री कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया । समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मोनू त्रिवेदी अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश तेली विशिष्ट अतिथि समाजसेवी नवरत्न मल हिरण कांग्रेस नगर अध्यक्ष धीरज चंदेल ने दीप प्रज्वलन करके परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। समारोह में अतिथि हिरण ने कहा कि व्यक्ति में संस्कारों के द्वारा ही उसके गुणों का परिमार्जन किया जा सकता हैं जिससे उसमें देवत्व का उदय होकर धरती पर स्वर्ग का अवतरण हो सकता हैं। जिला समन्वयक शंकर लाल सोमानी ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। समारोह का संचालन तहसील प्रभारी चांदमल सेन ने किया। परीक्षार्थी टोली को विदाई दी गई जिसमें राजमल शर्मा ,नारायण लालअहिर, महेश तिवारी ,प्रकाश चंद्र सेन ,गौरव शर्मा, अर्जुन लाल जीनगर, महेंद्र पवार ,प्रकाश चंद्र, विक्रमादित्य सहित महिला मंडल सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे । शांतिकुंज हरिद्वार की टोली के नायक सुरेश चंद्र शर्मा व अन्य सदस्यों द्वारा यज्ञ ,कर्मकांड ,वैदिक मंत्रों के उच्चारण एवं डबली बजाने का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में करीब 100 पुरुष, महिला ,युवा वर्ग एवं बच्चों ने भाग लिया।