आईसीएआई के स्थापना द्वारा आयोजित खेल कूद पखवाड़े में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
मेन सिंगल में मोहित जैथलिया व वीमेन सिंगल में छवि माहेश्वरी रही विजेता, 1 जुलाई को होगा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया 1 जुलाई को अपने स्थापना के 75 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। भीलवाड़ा शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने बताया कि आइसीएआई इस पर्व पर भीलवाडा शाखा द्वारा आयोजित खेल कूद पखवाड़े अंतर्गत नगर परिषद् खेल मैदान में शनिवार सायं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक सीए दिनेश सुथार, कीर्ति जैन ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सहवŸा पार्षद ओम प्रकाश आगाल एवं इनकम टैक्स ऑफिसर दिलीप राठौड़ थे। खेल कूद समिति सदस्य सीए नवीन कोगटा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में वीमेन सिंगल में विजेता छवि माहेश्वरी एवं नेहा बल्दवा रनरअप रहे। वीमेन डबल में छवि माहेश्वरी एवं प्रियंका माहेश्वरी विजेता एवं नुपुर कोगटा व् नेहा बल्दवा रनर अप रहे। मेन सिंगल के विजेता मोहित जैथलिया एवं रनर अप पियूष डागा रहे तथा में डबल में पियूष डागा, अरुण अग्रवाल विजेता एवं मोहित जैथलिया व् मोहित सोमानी रनरअप रहे। इसी के साथ बैडमिंटन मिक्स्ड डबल में विजेता पियूष डागा एवं श्रेया झंवर तथा रनर अप नवीन कोगटा एवं नुपुर कोगटा रहे।
स्थापना दिवस 1 जुलाई को होगा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन
शाखा सचिव सीए आलोक सोमानी ने बताया कि शाखा द्वारा हर वर्ष की भांति आइसीएआई की स्थापना दिवस के उपलक्ष में रामस्नेही चिकत्सालय के तत्वाधान में आइसीएआई भवन पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।