नशा छोड़ना आसान है पर छोड़े रखना बहुत मुश्किल है : विशाल खंडेलवाल
आरंभ सेवा संस्थान नशा मुक्ति केंद्र में नशा छोड़ चुके दो भाइयों का हुआ सम्मान समारोह आयोजित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शहर के बीलिया खुर्द रीको फेस 3 स्थित नशा मुक्ति केंद्र आरंभ सेवा संस्थान ने अपनी परंपरा निभाते हुए नशा छोड़ चुके दो भाइयों का सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें खुद संस्था अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल ने नशा छोड़कर 4 वर्ष पूर्ण किए और संस्था में इलाजरत भावेश तिवारी ने 1 वर्ष पूर्ण किया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नशा मुक्ति विशेषज्ञ मनोचिकित्सक डॉक्टर वीरभान चंचलानी उनके साथ डॉक्टर प्रियंक जैन व विशिष्ट अतिथि के रुप में बद्रीलाल खंडेलवाल पूर्व पार्षद भाजपा नेता और आरोग्य सेवा संस्थान नशा मुक्ति केंद्र उदयपुर के अध्यक्ष नरपत सिंह चौहान और उदयपुर एटीएस विभाग में कार्यरत तेजेंद्र सिंह जादौन और रूद्र प्रताप सिंह थे। संस्था अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल ने कहा नशा छोड़ना आसान है पर छोड़े रखना बहुत मुश्किल है। उन्होंने अपना और और अपने गुरु, सीनियर्स का उदाहरण देते हुए संस्था में इलाजरत मरीजों को प्रेरणा देते हुए उन्हें आशान्वित किया है कि अगर हम कर सकते हैं तो आप भी कर सकते हो। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ वीरभान ने मरीजों को संबोधित करते हुए उन्हें संस्था से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में तेजेंद्र सिंह जादौन, डॉक्टर वीरभान चंचलानी, प्रियंक जैन, चेतन पारीक, नरपत सिंह चौहान, विजय सांखला ने संयुक्त रूप से दोनों भाइयों का सम्मान किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में ओमप्रकाश खंडेलवाल, महेश खंडेलवाल, कमलेश खंडेलवाल, कुल शर्मा, नितेश मूंदड़ा, अंकित कच्छावा, कुलदीप अग्रवाल, अमित हीर चंदानी, हर्षवर्धन सिंह, उदय सिंह शक्तावत, सुमित शर्मा व संस्था में इलाजरत मरीज मौजूद रहे।