वैष्णव बैरागी समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान व कैरियर काउन्सलिंग एवं शपथग्रहण समारोह हरणी महादेव हुआ आयोजित।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण(च.स.) महासभा एवं शिक्षा निधि और अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण(च.स.) युवा महासभा भीलवाड़ा द्वारा हरणी महादेव बालाजी मन्दिर (बैरागी समाज) में राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर काउन्सलिंग और नव नियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार आयोजित हुआ ! कार्यक्रम में प्रदेश भर से वैष्णव समाज के लगभग 150 समाज की प्रतिभाए , वैष्णव समाज के पत्रकारों, मीडियाकर्मी को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया! समारोह में मुख्य सानिध्य परम पूज्य गुरुदेव श्री बालकदास जी महाराज नरहरियानंदी पीठाधीश्वर पातालपुरी बनारस एवं परम पूज्य श्री श्री 108 महन्त श्री लक्ष्मण दास जी महाराज खाकी अग्रावत उपद्वाराचार्य सेवन्त्री रहा, तथा महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार, युवा महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव तथा महासभा एवं युवा महासभा के राष्ट्रीय व प्रदेश के समस्त पदाधिकारी सहित राज्य भर के वैष्णव समाज के लोग शिरकत की ! समारोह में महासभा और युवा महासभा भीलवाड़ा की नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण अतिथियों द्वारा करवाया गया! कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा, संस्कार, कैरियर काउंसिलिंग, मोबाइल फोन व पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहने सम्बंधित जानकारी दी गई! पीठाधीश्वर महाराज श्री व महंत श्री महाराज ने भी वैष्णव समाज के उत्थान, प्रगति के लिए शिक्षा व संस्कार पर माता पिता को ध्यान देने हेतु कहा! इस दौरान महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु प्रकाश वैष्णव, महासचिव बिरदीचंद वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव, सुभाष चन्द्र वैष्णव,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी के बैरागी, गोपाल दास वैष्णव, महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद वैष्णव, उपाध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव, युवा प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव, महासभा के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वैष्णव, युवा जिलाध्यक्ष अखिलेश वैष्णव, महासचिव केदार वैष्णव, मुकेश वैष्णव, परमेश्वर वैष्णव, सीताराम वैष्णव केकडी, सहित प्रदेश स्तर के व जिला स्तर एवं तहसील स्तर के पदाधिकारी, महिला पदाधिकारी, विभिन्न सेवा समितियों के अध्यक्ष पत्रकार बन्धु सहित गणमान्यजन, प्रतिभावान छात्र छात्राऐ मौजूद थे!