स्कूली बालिकाएं पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ 4 बालिकाएं झुलसी।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे से मंगलवार को महात्मा गांधी बालिका विद्यालय की खिड़की से फेंका ज्वलनशील पदार्थ से करीबन 4 स्कूली बालिकाएं ज्वलनशील पदार्थ से झुलसी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर आए जहा प्रार्थमिक उपचार करके चारो बालिकाओं को मांडलगढ़ हॉस्पिटल में रेफर किया। जानकारी के अनुसार उस दौरान खिड़की से बालिकाओं पर ज्वलनशील फेंका गया और चाकू और पत्थर भी फेंके गए। विद्यालय के सामने गाडोलिया परिवारों ने अतिक्रमण कर वहा रह रहे ।ग्रामीणों ने विद्यालय के सामने गाडोलिया परिवारों को हटाने को लेकर हंगामा किया। वही सूचना मिलते ही मांडलगढ़ उप अधीक्षक कीर्ति सिंह , सीआई मनोज जाट सहित उपखंड अधिकारी महेश गगोरिया,सहित प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।बालिका विद्यालय की अध्यापिका ने एफ आई आर दर्ज कराई।