इंटेक की खाना खजाना प्रतियोगिता विजेता सांची को किया पुरुस्कृत
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज की विरासत शिक्षा एवं संचार सेवा नई दिल्ली निदेशक पूर्णिमा दत्त के निर्देशानुसार भीलवाड़ा चैप्टर द्वारा आयोजित खाना खजाना प्रतियोगिता में प्रथम रहने पर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की छात्रा सांची गट्टानी को प्रशंसा पत्र, ट्रॉफी एवं विरासत से जुड़ी पुस्तकें देकर तथा अन्य 13 प्रतिभागी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया। इंटेक चैप्टर कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने बताया कि सांची को स्कूल के चेयरमैन ओम नाराणीवाल, सचिव राजेंद्र कचोलिया, इंटेक प्रतियोगिता प्रभारी गुमान सिंह पीपाड़ा, दिलीप गोयल, चंद्रप्रकाश कालिया, दिलीप तोषनीवाल, प्रिंसिपल अल्का सिंह, अल्का जैन, रुचि रस्तोगी, सुरेश सुराना द्वारा सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में देशभर के 10200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।