श्री प्रतापसिह बारहठ महाविद्यालय शाहपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में किया पौधरोपण ।
शाहपुरा, 11 जुलाई – परमेश्वर दमामी
श्री प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय, शाहपुुरा में प्राचार्य प्रो रामावतार मीना की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में बारहठ उद्यान में पौधारोपण किया गया। प्राचार्य प्रो रामावतार मीना ने आधुनिक युग में पर्यावरण संरक्षण की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि परिस्थिति तंत्र को विकृत करने के कारण मानवता के समक्ष अगणित संकट उत्पन्न हुए हैं। डाॅ. पुष्करराज मीणा ने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण विषयक की जा रही गतिविधियों के बारे में बताया। इस अवसर पर श्री मूलचन्द खटीक, डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, श्री सत्यजीत जेटली, श्री विवेक भारद्वाज, डाॅ. ऋचा अंगिरा, श्री धर्मनारायण वैष्णव रासेयो प्रभारी, डाॅ. रंजीत जगरिया रासेयो कार्यक्रम अधिकारी, डाॅ.हंसराज सोनी, श्री दिग्विजय सिंह, सुश्री प्रियंका ढाका, श्री शंकर लाल चैधरी, श्री दलवीर सिंह, श्री तोरन सिंह, श्रीमती नेहा जैन, शिक्षाविद् श्री सोहन सिंह राणावत एवं श्री शान्तिप्रकाश घुसर, श्री कैलाश चन्द्र डोलिया लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम, श्री भोपाल सिंह राणावत अतिरिक्त प्रशानिक अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक श्री लेखराज धोबी, श्री आर्य पारीक, श्री नरेश दहिया एवं श्रीमती उर्वशी पारीक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।