रंगरेज समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 23 जुलाई को, राजस्व मंत्री जाट होंगे मुख्य अतिथि!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय रंगरेज समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह 23 जुलाई को आयोजित किया जायेगा, जिसमें राजस्व मंत्री रामलाल जाट होंगे समारोह के मुख्य अतिथि!
सेक्रेटरी यूनुस मोहम्मद नीलगर ने बताया कि रंगरेज समाज सेवा समिति खारी का ढावा के सदस्यों ने राजस्व मंत्री रामलाल जाट से जयपुर में मुलाकात कर प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए मुख्य अतिथि के लिए निमंत्रण दिया। प्रतिभा सम्मान समारोह 23 जुलाई 2023 रविवार को सुमित्रा पैलेस गुलाबपुरा में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मौलाना मुमताज कादरी ,सदर हाजी दाऊद अली ,कोषाध्यक्ष हाजी कमरुद्दीन ,सेक्रेटरी युनुस मोहम्मद नीलगर ,हाजी चांद टांक ,हाजी शमसुद्दीन राकक्षया ,हाजी यूसुफ जारौली, हाजी रमजान टाक ,रफीक बेहलीम, मुमताज बिहारी मास्टर , पार्षद जहुर अली सोलंकी,रमजान सोलंकी , अनवर जारौली, सद्दीक होली की ठाण, इशाक चंदेल, आवेश खताई, अकरम टांक, इकबाल कंपाउंडर आदि मौजूद थे।