नितिन स्पिनर्स के स्टाफ सदस्यों व कामगारों को दिया संचार एवं सकारात्मक सोच पर व्यवहारिक प्रशिक्षण
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा शहर के चितौड़ रोड स्थित नितिन स्पिनर्स लिमिटेड हमीरगढ प्लान्ट में राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार) के प्रशिक्षक जगदीप सिंह (रीजनल डायरेक्टर उदयपुर राजस्थान) द्वारा ट्रेनिंग सेन्टर में नितिन स्पिनर्स के 49 स्टाफ सदस्यों एवं कामगारों को संचार एवं सकारात्मक सोच पर बड़े ही प्रभावी एवं रोचक तरीके से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के बाईस प्रेसीडेन्ट, कार्मिक केएल पारीक ने व जगदीप सिंह ने दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल मेहता ने किया। प्रमुख अतिथि एवं प्रशिक्षक का स्वागत केएल पारीक, पीएन जोशी, एसके यादव, अनिल मेहता ने पुष्प गुच्छ देकर किया। इस अवसर पर राजवीर सिंह, अशोक राणा, महिपाल सिंह, शंकर खारोल, राकेश शर्मा, सुमेर सिंह, संजीव, हरेराम सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। अंत में केएल पारीक ने सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण श्रमिकों के विकास हेतु निरंतर करवाने का आश्वासन दिया।