अग्र महाकुंभ के निमंत्रण हेतु बांटे पीले चावल
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में पूर्वी एवं पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन द्वारा रविवार 23 जुलाई 2023 को राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होने वाले विशाल अग्र महाकुंभ में अधिक से अधिक समाज जनों को सम्मिलित करने के उद्देश्य से अग्रवाल समाज समिति ट्रस्ट, जिला अग्रवाल सम्मेलन, अग्रवाल महिला मंडल, अग्रवाल नवयुवक मंडल भीलवाड़ा के कार्यकर्ताओं ने घर घर जा अग्र बंधुओं को पीले चावल बांटे व सभा में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया। ट्रस्ट महामंत्री राकेश अग्रवाल व युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित नागौरी ने बताया कि महाकुंभ में भीलवाड़ा जिले से लगभग 1000 से अधिक अगर आप बंधुओं के जाने की संभावना है। इस हेतु आयोजन समिति द्वारा निशुल्क परिवहन की व्यवस्था की गई है। ट्रस्टी गोविंद खेमका, गोपाल बंसल, ललित अग्रवाल, जिला अग्रवाल सम्मेलन अध्यक्ष संजय निमोदिया, पंकज नागौरी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, लोकेश निमोदिया, अनिल बिंदल, पंकज मानसिंहका, पवन अग्रवाल, कृष्ण गोपाल मंगल, हरीश अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, दिनेश कमलिया, महिला मंडल अध्यक्ष दीपिका निमोदिया, रूपा परसरामपुरिया, रितु नागौरी, नीतू जालान, कृष्णा गुप्ता आदि सहित सभी जोन समितियों के पदाधिकारी आयोजन को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हुए है।