भाविप आजाद शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम कोचरिया और सुन्दरपूरा विद्यालय में हुआ संपन्न
वृक्ष मित्र अभियान के तहत पौधा लगा हुआ गमला देकर विद्यार्थियों को किया सम्मानित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा भारत विकास परिषद आजाद शाखा द्वारा दूसरा और तीसरा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम कोचरिया और सुन्दरपूरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता प्रांतीय संयुक्त महासचिव रजनीकांत आचार्य ने
बताया कि बच्चों की पहली गुरु उनकी मां होती है जो जन्म से 5 – 6 वर्षों तक उसके आचार विचार खानपान और अन्य के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाना चाहिए कि शिक्षा प्रदान करती है। पंकज मिश्रा ने भारत विकास परिषद के मूल उद्देश्य और वर्ष पर्यंत चलित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दोनों विद्यालयों में चार चार विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और वृक्ष मित्र अभियान के तहत पौधा लगा हुआ गमला देकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। दोनों विद्यालयों में गुरूओं और चतुर्थ श्रेणी बंधुओं का तिलक और ओपर्णा ओढ़ा कर वंदन किया गया। भारत विकास परिषद आजाद शाखा मुख्य संरक्षक कैलाश सोनी ने बताया कि विद्यालय प्राचार्य विजयपाल ने समय समय पर शाखा द्वारा चलाए जा रहे हैं प्रकल्प और सेवा कार्यो के लिए शाखा सदस्यों का आभार व्यक्त किया I जिसमें विद्यालय परिवार की तरफ से गिरिजा रानी जोशी और सुरेश का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में संगीता जागेटिया, रिंकू सोमानी, शिल्पा मुछाल, अनामिका तांबी, मोहित पगारिया, कुंज बिहारी चांडक, प्रकाश सराफ उपस्थित हुए।