रंगरेज समाज के 360 प्रतिभाओं का सम्मान राजस्व मंत्री जाट के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने स्थानीय सुमित्रा पैलेस में रंगरेज सेवा समिति खारी का ढावा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हुऐ शरीक़। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ‘सुदृढ़ समाज के लिए शिक्षा आवश्यक है, शिक्षा ही जीवन है’ मंत्री जाट ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के द्वारा उद्घोषित शब्दों का जिक्र करते हुए बताया कि ” शिक्षा शेरनी का दुध है, जो भी पियेगा वो दहाडे”! शिक्षा जीवन की तैयारी के लिए नहीं है, अपितु शिक्षा ही जीवन है। मंत्री जाट ने रंगरेज समाज से कहा कि अपने बच्चों को संस्कारित शिक्षा दिलाऐ , तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठावे व योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराये। इस दौरान हुरडा प्रधान राठौड़ ने राजस्व मंत्री जाट से गुलाबपुरा उपखंड में आने वाली सभी ग्राम पंचायतो को भीलवाड़ा जिले में रखने की मांग की।
रंगरेज सेवा समिति खारी का ढावा के तत्वाधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री रामलाल जाट, अध्यक्षता पूर्व विधायक पीसीसी उपाध्यक्ष हगामी लाल मेवाडा, प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या विशिष्ठआतिथ्य के रूप में मौजूद थे।
सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी दाउद अली डायर ,कोषाध्यक्ष हाजी कमरुद्दीन , हाजी रमजान, हाजी यूसुफ, हाजी मीराबक्श,द्वारा सभी अतिथियों, मेहमानों का स्वागत सत्कार किया गया ।
सचिव यूनुस नीलगर ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ जनों का स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कि रंगरेज मुस्लिम समुदाय 360 प्रतिभावान छात्र- छात्राओं टेबलेट,स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए एवं भविष्य में रंगरेज सेवा समिति द्वारा गुलाबपुरा शहर में विद्यालय खोला जाएगा ।
कार्यक्रम में पूर्व उप जिला प्रमुख गजमल जाट, पूर्व पालिका अध्यक्ष चेतन पेशवानी, ब्लॉक अध्यक्ष हस्तीमल चौधरी, नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष केदार लाल बेरवा, वरिष्ठ अधिवक्ता फिरोज खान, समाजसेवी जितेंद्र नागर ,गांधी दर्शन समिति के संयोजक विनोद पुरोहित, उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा, तहसीलदार शिल्पा चौधरी, थानाधिकारी सुगन सिंह चौधरी, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति, अशोक मौर्य ,चांद मोहम्मद ,मौलाना मुमताज कादरी मुमताज, रईस मोहम्मद ,ठेकेदार बाबु भाई ,वफात, सद्दीक, इसाक, हाजी उस्मान,एडवोकेट युनूस ,डाउद, असलम गोरी, सलीम, याकूब, मोइनुद्दीन ,रिजवान, गुलजार
रमजान,रंगरेज सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में प्रतिभावान छात्र-छात्राएं ,महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे।