श्रीराम मंडल सेवा संस्थान द्वारा 151 मिट्टी के गमले किए वितरित
समाजसेवी कैलाश तापड़िया व संस्था अध्यक्ष शांति प्रकाश मोहता के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट नगर के हनुमान धाम में हुआ आयोजन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) वर्षा ऋतु को देखते हुए पेड़ पौधे लगाने के लिए श्री राम मंडल सेवा संस्थान द्वारा समाजसेवी कैलाश तापड़िया व संस्था अध्यक्ष शांति प्रकाश मोहता के नेतृत्व में रविवार को हनुमान धाम ट्रांसपोर्ट नगर के आगे 151 मिट्टी के गमले वितरित किए गए। साथ ही सभी लोगों को गमलों में पौधे या तुलसी लगाने के लिए अपील की गई। महासचिव लालचंद पमनानी व प्रभारी दिलीप सोनी ने बताया की इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष ममता शर्मा, पुष्पा मेहता, राधेश्याम खेतान, मंगल चंद मिश्रा, रामप्रसाद सेन, राजेश कुदाल, सतनारायण सैनी, प्रहलाद शर्मा, बनवारी माली, मुकेश वर्मा, बनवारी सैनी, प्रकाश शर्मा हरीश पारीक, चंद्रभान शर्मा, चेतना जैन, सोनिया घूण, कविता लाटा, सुनीता सुवालका, मैना मेहता, शीतल मेहता, आयुषी जागेटिया आदि सदस्य उपस्थित थे।