भाविप विवेकानंद ने किया गुरुजनों व छात्रों का सम्मान
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय धानमंडी भीलवाड़ा में 14 शिक्षकों के साथ 2 सहायक कर्मचारियों को किया सम्मानित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल मोनु सुरेश छीपा) भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहत द्वितीय कार्यक्रम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय धानमंडी भीलवाड़ा में आयोजित हुआ। जिसमें 14 शिक्षकों के साथ 2 सहायक कर्मचारियों कुल 16 जनों को सम्मानित किया गया। 4 विद्यार्थियों को शैक्षणिक व खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। 260 से भी अधिक विद्यार्थी की उपस्थिति में कार्यक्रम की। अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष बालमुकुंद डाड ने करते हुए परिषद की जानकारी दी।
मुख्य वक्ता प्रांतीय संयुक्त महासचिव रजनीकांत आचार्य ने कार्यक्रम की महत्ता बताई। गुरु शिष्य परंपरा पर उद्बोधन देते हुए घटनाओं व कहानियों के माध्यम से बच्चों को संस्कार के प्रति प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में परिषद की शपथ मुरलीधर लढ्ढा ने दिलाई। कार्यक्रम का संचालन नवीन सदस्य दिनेश लढ्ढा ने किया। लवकुश काबरा ने भारत को जानो एवं राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई। संस्था प्रधान शिवकुमार वैष्णव ने परिषद का आभार प्रकट करते हुए परिषद के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं कहां की विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रमों की विशेष महत्वता है। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही इतने बड़े विद्यालय में भारत विकास परिषद का यह पहला कार्यक्रम रहा। विद्यालय 1959 में आरंभ हुआ था।