छात्रसंघ अध्यक्ष मोना आचार्य के नेतृत्व में एबीवीपी ने कॉलेज प्राचार्य को सौंपा दो सुत्रीय मांग पत्र
शाहपुरा – परमेश्वर दमामी
श्री प्रतापसिह बारहठ महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष मोना आचार्य के नेतृत्व में एबीवीपी ने महाविद्यालय में प्राचार्य महोदय को 2 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमे महाविद्यालय के अंदर गाजर घास को हटाना ,व महाविद्यालय के अंदर पानी की टंकी की साफ सफाई करवाना सहित मुद्दों पर प्राचार्य रामावतार मीणा को ज्ञापन सौंपा ,
ज्ञापन देते समय छात्रसंघ अध्यक्ष मोना आचार्य, दिनेश आचार्य, राहुल आचार्य, एबीवीपी इकाई अध्यक्ष अभिषेक प्रजापत, लोकेश कहार ,पंकज सिंह,विनय, शिवराज, कालू जी, अभिजीत जी, पायल, भूपेद्र , मुकेश , विनोद आदि मौके पर मौजूद रहे।