*
बनेड़ा के झालरा महादेव मंदिर से से सरदार नगर तक निकाली द्वितीय कांवड़ यात्रा , सरदार नगर के सभी शिवालयों में किया जलाभिषेक ।*
*बनेड़ा – परमेश्वर दमामी*
बनेड़ा क्षैत्र के सरदार नगर में श्रावण मास के उपलक्ष्य में शिवभक्तों के द्वारा गाजे-बाजे के साथ कांवड़ पद यात्रा निकाली गई। युवा समाजसेवी शिवा माली ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवड़ पद यात्रा निकाली गई ये यात्रा सुबह 8 बजे सरदार नगर से बनेड़ा झालरा महादेव मंदिर पहुंची जहां से कांवडियो ने जलभरकर यात्रा की शुरुआत की। यात्रा में सरदार नगर के बच्चों , महिलाओं सहित युवा जन शामिल हुए। कावड़ियों का रास्ते में पंचमुखी देवधाम चौराहा शौभागपुरास्थित मंदिर पर समाजसेवी गोपाल माली की सानिध्य में शिवभक्तों के द्वारा कांवड़ियों को प्रसादी बांटी गई। यात्रा शाम को 1बजे सरदार नगर पहुंची। यहां जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ। कावड़ यात्रा में रथ पर सवार भोलेनाथ की प्रतीमां स्थापित कर गाजे-बाजे की धुन पर युवकों ने भोलेनाथ की जयघोष की। सरदार नगर के भोलेनाथ मंदिरों मे भक्तों ने झालरा महादेव मंदिर से लाये जल से अभिषेक किया गया।