गंगापुर में पुलिस पहरे में बंटा खाद, भीड़ जमा होने से खाद वितरक की हुई तबीयत खराब।
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्ष्कार)
क्षेत्र में मानसूनी बारिश के साथ ही फसलों में खाद देने के लिए अब किसानों ने सहकारी समितियो के चक्कर काटना शुरु कर दिए हैं। इसी के तहत सुबह गंगापुर क्रय विक्रय सहकारी समिति के गोदाम के बाहर सैकड़ो किसानों की भीड़ जमा हो गई इसके बाद पुलिस को सूचना देनी पड़ी। करीब 500 किसानों को पुलिस के कड़े पहरे में खाद वितरण करना पड़ा । इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो जाने के कारण खाद वितरण कर रहे समिति के कार्मिक हरि सिंह राजपूत की तबीयत बिगड़ गई जिसको उपचार हेतु गंगापुर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया वहां से भीलवाड़ा जिला मुख्यालय हेतु रेफर कर दिया गया। खाद वितरण के दौरान बस स्टैंड पर यातायात भी खासा प्रभावित दिखाई दिया वही समिति परिसर में कीचड़ जमा हो जाने के कारण भी किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।