गौ माता बचेगी तो राष्ट्र बचेगा
: गौभक्त संत श्री गोपालानंद सरस्वती
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
राष्ट्रीय क्रांतिकारी संत श्री गोपालानंद सरस्वती द्वारा दिल्ली में आयोजित गौ कथा पश्चात उज्जैन जाते समय गंगापुर होकर जा रहे है इसकी खबर गोभक्तो को मिली इस पर बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद, महावीर जीव दया संस्थान कार्यकर्ताओ द्वारा महाराज श्री का बालाजी बावड़ी मंदिर परिसर में स्वागत सत्कार किया गया। महाराज श्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की गौ बचेगी तो राष्ट्र बचेगा आप सभी युवाओं को गौ सेवा तत्परता से करनी चाहिए । महाराज के आगमन पर पूर्व जिला परिषद सदस्य श्याम लाल पुरोहित ने शॉल भेंट करके व माला पहनाकर महाराज का स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर गौ भक्त नंदकिशोर तेली, दिनेश लक्षकार, शोभालाल जीनगर, राजू सुथार , रूपेश माली, सोनू सेन, चमन लोसर, लोकेश कोठारी के साथ कई गणमान्य उपस्थित थे।