बालिकाओं को दी सतर्क रहने की जानकारियां
———————————–
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोयला में शनिवार को नो बैग डे के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बालिकाओं को सावचेत व सतर्क रहने की सलाह दी।
पंचायत शिक्षक राव छतर सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य शैतान सिंह पंवार एवं उप प्रधानाचार्य ललित कुमार गर्ग के निर्देशन में हुए इस नो बैग डे दिवस पर बालिकाओं को ‘ गुड टच’ व ‘ बैड टच ‘ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर प्राध्यापक राहुल वर्मा ने बालिकाओं को हर स्थान पर सावधान व सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि उनके साथ हो रहे अप्राकृतिक छोटी-बड़ी बातों को अपने घर के सदस्यों से साझा करें ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके । इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य गर्ग, प्राध्यापक पंकज कुमार, वरिष्ठ अध्यापक राव करण सिंह, राव जितेंद्र सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किए।