सहाडा ज्वेलर्स की दुकान से महिला ने चुराये आभूषण।
गंगापुर( दिनेश लक्षकार) सहाड़ा गांव में स्थित बालाजी ज्वेलर्स की दुकान से अज्ञात महिला ने खरीददारी के बहाने चांदी के आभूषण चुरा ले गई। दुकान मालिक राहुल सोनी ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि दो महिलाएं बच्चे को लेकर दुकान पर आई और बच्चे के हाथ में पहनने के कड़े दिखाने की बात कही जिस पर महिलाओं को दो जोड़ी चांदी के कड़े बताये। महिलाओं ने एक कड़े की जोड़ी 17 ग्राम की अपने पास रखली और एक वापस रख कड़े पसंद नहीं आने की बात कहते हुए साथ आए बाइक सवार के पीछे बैठ कर भाग छुटी । दुकान मालिक ने उनका पीछा किया किन्तु वह भाग छुटे। पुलिस ने रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर महिलाओं की तलाश शुरू की।