श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भव्य शोभायात्रा सहित विविध धार्मिक कार्यक्रम आज।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी एवं श्री केशव माधव उत्सव समिति के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भव्य शोभायात्रा व झांकियां एवं मेला दर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, मटका फोड़ सहित कार्यक्रम आज होंगे। तैयारीया पूर्ण। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य शोभायात्रा श्री राम मन्दिर से शुरू हो कर गांजेबाजे के साथ शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए बस स्टैंड पर महाराणा प्रताप सर्किल पर समापन होगा, जहाँ मुख्य कार्यक्रम मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।