तेज हवाओं से मक्का की फसलें खेतो में आड़ी पड़ गई।
महावीर वैष्णव
महुआ कस्बे सहित क्षेत्र में शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे।वही सुबह करीबन 9 बजे आसमान में काली घटाएं छा गई और बारिश का दौर शुरू हो गया।बारिश के साथ तेज हवा चलने से खेतो मे खड़ी मक्का की फसलें आड़ी पड़ गई।किसानों ने बताया कि खेतों में उड़द,की फसल को काटी हुई खेतो में पड़ी हुई है जिससे बारिश से खराब होने की चिंता सताने लगी है।वही तेज हवाओं के साथ तेज बारिश के चलते मक्का की फसलें खेतो में बिछ गई। वही दोपहर बाद थोड़ी देर के लिए धूप निकली और फिर से आसमान में बादल छाए गए।