भाविप शाखा द्वारा राष्ट्रीय समूह गान, संस्कृत गान, लोक गीत प्रतियोगिता आयोजित।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद् द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय समूह गान संस्कृत गान और लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन सुमित्रा पैलेस में कराया गया ।राष्ट्र भक्ति गीतों से ओत प्रोत प्रतियोगिता में 4 विद्यालयों के 9 दलों ने संभागित्व किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय प्रभारी के डी मिश्रा व अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी सहित निर्णायक समाज सेवी शिक्षा विद गोरधन लाल पारीक ,भजन गायक अखिलेश दाधीच व प्रभारी मनोज आसोपा थे।
सह प्रभारी भावेश पाराशर ने बताया कि प्रतियोगिता में जिंक विद्यालय के दल ने प्रथम और रा उच्च मा वि गागेड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।जिंक विद्यालय प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा। विजेता दल को पुरुस्कार और सभी संभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन किशोर राजपाल ने किया। इस अवसर पर सेवा प्रमुख संपत व्यास, वित सचिव शिव दयाल डाड, संस्कार प्रमुख भगवती देवी मूंदड़ा,राहुल काबरा ,मीनाक्षी भाटिया , मधुसूदन मिश्रा हरिओम मेवाड़ा आदि सदस्य मौजूद थे।