साईनाथ धाम संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल उदयपुर रेंज के आईजी अजय पाल जी लांबा से मिला
700 निवेशकों को न्याय की उम्मीद बंधी
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 22 सितंबर पिछले 10 वर्षों से साईनाथ धाम डेवेल्पर्स एवं उसके संचालकों की ठगी का शिकार हुए पीड़ितों ने आज पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर अजय पाल लाम्बा को लिखित ज्ञापन दिया।
साइन नाथ धाम संघर्ष समिति के अध्यक्ष कैलाश सोनीं ने बताया की प्रतिनिधि मंडल के विशिष्ट दल ने उदयपुर पहुचकर महानिरीक्षक अजय पाल लांबा को पूरे मामले की विस्तृत जानकारी दी एवं कागजात प्रस्तुत किये।
ज्ञात हो कि लगभग 700 पीड़ित परिवारों को पिछले 10 वर्ष से साईनाथ डेवलपर्स द्वारा न की भूमि आवंटित की गई एवं न ही उनका पैसा वापस दिया गया है।
अपराध जांच अधिकारी एवं डिप्टी पुलिस अधीक्षक (क्राइम एवं विजिलेंस) राजेश भारद्वाज पिछले सप्ताह भीलवाड़ा आये थे एवं पीड़ितों को कोतवाली बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली थी एवं संघर्ष समिति के प्रतिनिधि दल को समस्त कागजात सहित उदयपुर बुलाया था।
पुलिस महानिरीक्षक अजय पाल लाम्बा साहब द्वारा पूरी जानकारी प्रतिनिधि मंडल से लेने के बाद प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को उचित कार्यवाही कर न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया गया।
प्रतिनिधि मंडल के विशिष्ट दल में कैलाश सोनी पुष्पेंद्र सुराणा, अमित चौधरी, रवि माहेश्वरी एवं मुकेश समदानी उपस्तिथ हुए थे।