निशुल्क नेत्र मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद रोगियों को दवाइयां व चश्मे वितरित किए।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 22 सितंबर श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं अन्धता निवारण सोसाइटी के तत्वाधान तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र परामर्श एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद रोगियों को निशुल्क चश्मे व दवाइयां वितरित की गई समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी बताया कि 21 सितंबर को हुए नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद टंकी के बालाजी के पास स्थित स्पर्श हॉस्पिटल में उन्हें डिस्चार्ज किया गया रोगियों के निशुल्क ऑपरेशन डॉ कृष्णा हेडा द्वारा किये गये इस अवसर पर समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी,सुभाष गर्ग, गणपत जागेटिया, अरुण जागेटिया छीतर मल लड्ड़ा, सुवालाल शर्मा रामस्वरूप जैन आदि उपस्थित थे