गणेश चतुर्थी के पांचवें दिन गणपति बप्पा को विसर्जन करने के लिए पहुंचे नदी किनारे
शिवगंज शहर के विभिन्न मोहल्ले से आज पांचवे दिन गणपति का विसर्जन करने के लिए पहुंचे जवाई नदी किनारे जहां पर गणपति बाबा के जयकारे लगाते हुए ढोल नगाड़ों के साथ में गणपति बप्पा को विदाई दी विदाई से पूर्व गणपति बप्पा की नदी किनारे सभी भक्तों ने की आरती एवं पूजा अर्चना इस मौके पर अरविंद हेमंत सागर करण अर्जुन संयम विजय राहुल संजय महिला फूली देवी मनीषा दमयंती दिवाकर पानी बाई ललिता बाई