*17 में बीकानेर व 19 आयु वर्ग में चूरू रहा राज्य स्तर पर विजेता*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा द्वारा आयोजित 67वीं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता छात्रा वर्ग का फाइनल मुकाबला महलों के चौक में हजारों की तादाद में शाहपुरा के खेल प्रेमियों के बीच में हुआ जिसमें 17 आयु वर्ग में बीकानेर ने शाहपुरा को परास्त किया वही 19 आयु वर्ग में चूरू ने बीकानेर को परास्त कर राज्य स्तर पर विजेता का खिताब जीता। 17 आयु वर्ग में तृतीय स्थान डीडवाना व 19 आयु वर्ग में तृतीय स्थान हनुमानगढ़ का रहा। संयुक्त संचालन समिति सचिव ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए भीलवाड़ा सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, शाहपुरा पंचायत समिति प्रधान माया जाट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, पार्षद राजेश सोलंकी, स्वराज सिंह शेखावत, राजेंद्र सिंह धाभाई, रामप्रसाद कुम्हार, जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी, धारा सिंह मीणा, प्रेम सिंह मीणा, नरेश पाल सिंह धाभाई, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, प्रकाश धोबी, नारायण सिंह परिहार ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। महलों के चौक में फाइनल मुकाबले को देखने के लिए 1000 से भी अधिक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
*बहेड़िया ने किया स्मारिक का विमोचन*
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं की समस्त जानकारी व विद्यालय के भौतिक संसाधनों एवं शिक्षण व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी से युक्त स्मारिक का विमोचन भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया ने किया। इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाहपुरा शाखा के मैनेजर विक्रम सिंह मीणा, पार्षद स्वराज सिंह शेखावत, प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा, स्मारिक के संपादक राजेश कुमार धाकड़, सह संपादक परमेश्वर प्रसाद कुमावत विद्यालय परिवार के व्याख्याता मनोज कुमार कुमावत, आसिफ पिनारा, लोकेश कुमार चौधरी, भागचंद मंत्री, प्रकाश धोबी की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
*खेल शारीरिक, मानसिक, प्राणिक, बौद्धिक विकास का परिचायक- ओझा*
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा द्वारा आयोजित 67वीं राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता छात्रा वर्ग के समापन अवसर पर कार्यक्रम में पधारे एडीजे शाहपुरा सुनील कुमार ओझा ने कहा है कि खेलों से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। खेलों से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, प्राणिक विकास भी होता है। खेल हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। कार्यक्रम में पधारे हुये अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा व मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री रामेश्वर लाल बाल्दी ने अपने स्वागत उद्बोधन में राजस्थान की विजेता टीमों का स्वागत करते हुए कहां है कि जिस जोश और उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में विजय हासिल की है आगे भी राष्ट्रीय स्तर पर उसी उत्साह के साथ विजय प्राप्त करें। स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए उपस्थित प्रतिभागियों में दल प्रभारियो, निर्णायकों की जानकारी देते हुए विद्यालय को इस अवसर पर उपलब्ध करवाई गई व्यवस्थाओं के लिए रामस्नेही संप्रदाय पीठाधीश्वर रामदयाल जी महाराज, गांधी वाटिका के सोमेश्वर व्यास और भामाशाहों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए समापन की घोषणा की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी द्वारा प्रतियोगिता को निर्विघ्न रूप से सम्पन्न करवाने के लिए प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा व यंग स्पोर्ट्स क्लब द्वारा दिए गए अतुलनीय योगदान के लिए श्री राजेंद्र सिंह धाभाई और राम प्रसाद कुम्हार को अभिनंदन पत्र भेंट किया। विजेता टीमों को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा शाहपुरा की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की बहनों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति ने सभी का मनमोह लिया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का किताब आईना और अलविरा को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से भामाशाहों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में तकनीकी सलाहकार जिला खेल प्रभारी नारायण लाल गाडरी, एसडीएमसी सदस्य सोमेश्वर व्यास, शम्भूलाल धाभाई, भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष चन्द्रकान्ता सेन, राजेंद्र खटीक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाहपुरा शाखा मैनेजर विक्रम सिंह मीणा, अनूप कुमार मीणा, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक नरेश पाल सिंह धाभाई, उमेश कुमार जागेटिया, मनीष कुमार शर्मा, पर्वत सिंह कानावत, शिवराज जाट, रवि कुमार मीणा, अध्यापिका ललिता धाकड़, मंजू सेन, सुधा चौहान, रत्ना टेलर, ज्योति रावत, नेहा मायच, सोनम लड्ढा उपस्थित रहे।