उत्तम सत्य धर्म
चाहे सतयुग हो यह कलयुग
सत्य के बिना उन्नति कभी नहीं हो सकती।
महावीर वैष्णव
महुआ कस्बे में स्थित दिगंबर जैन मंदिर में दश लक्षण महापर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रातः काल प्रभात फेरी,अभिषेक,शांतिधारा,पूजन आरती,रात्रि प्रोगाम का प्रतिदिन आयोजन किया जा रहा हैं।स्थानीय दिगंबर जैन मंदिर परिसर में जैन संस्कृति संस्थान सांगानेर से आय हुए।विध्दु कुभाल शास्त्री के सानिध्य में दश लक्षण महापर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैं।प्रतिदिन भया द्वारा दश धर्म पर प्रवचन दिए जाते हैं।मंदिर केमेटी के मुकेश सेठिया,सुरेश सोनी,कमलेश अजमेरा,दिनेश सोनी,महावीर ठग, सहित जैन समाज का सहयोग कर रहे हैं।रविवार को सुगंध दशमी पर्व पर सांय काल धूप खेने चढ़ाने का कार्यक्रम किया जाता है।वही रविवार को शांतिधारा का सौभाग्य इंद्रा देवी,बसंत कुमार, सरिल कुमार,जायका सेठिया,परिवार को प्राप्त हुआ।