*राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व के विकास का मुख्य आयाम है- डॉ मीणा*
शाहपुरा, 24 सितम्बर✍️ परमेश्वर दमामी
श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाहपुरा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ पुष्पराज मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व के विकास का मुख्य आगाम है। विद्यार्थियों को एक साथ जोड़कर राष्ट्रहित में कार्य करने का संदेश देती है। व्यक्ति के व्यक्ति से जुड़ने पर राष्ट्र स्वतः ही जुड़ जाता है। वरिष्ठ संकाय सदस्य रामावतार मीना ने बताया कि रासेयो से जुड़ने पर विद्यार्थी शैक्षिक उन्नयन के साथ-साथ अपने संपूर्ण व्यक्तित्व में भी निखार ला पाता है और यह जीवन जीने का प्रेरणादायक स्रोत है। दिग्विजय सिंह ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास को बताते हुए व्यक्तित्व विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना को मुख्य प्रकोष्ठ बताया साथ ही योग्यता एवं क्षमताओं को दिखाने का प्रबल मंच है। कार्यक्रम का संचालन रासेयों प्रभारी धर्म नारायण वैष्णव ने किया तथा बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन क्रमबद्ध तरीके से करवाया जा रहा है। इसके तहत हर वर्ष की भांति आज भी राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्वयंसेवकों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार श्रोत्रिय, डॉ रिचा अंगिरा, प्रियंका ढाका, शंकर लाल चौधरी, दलबीर सिंह, तोरण सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजीत जगरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।