तीन दिवसीय स्त्री रोग आयुर्वेदिक शिविर से आरंभ
✍️ *मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा/ शाहपुरा जिला मुख्यालय के अ श्रेणी आयुर्वेदिक चिकित्सालय में तीन दिवसीय स्त्री रोग एवं निसंतानता का शिविर मंगलवार से आरंभ हुआ जानकारी के अनुसार बताया कि स्त्रियों से संबंधित संपूर्ण बीमारियों का आयुर्वेदिक पद्धति एवं केरल से प्रशिक्षित विशेषज्ञ द्वारा आयुर्वेद शिविर का आयोजन किया गया प्रथम दिवस 70 स्त्रियों ने पंजीयन करा कर अपना दवाई एवं इलाज मुफ्त करवाया इस मौके पर, नारायण सिह डा. प्रियदर्शनी शर्मा पुष्पेंद्र जीनगर, शीतल शर्मा, भावना चौधरी ,रिंकू धाकड़, निर्मल बैरवा से अशोक जाट आदि मौजूद रहे ट्रस्ट के पदाधिकारी ने शिविर का अवलोकन किया गौरतलब है की शिविर में बच्चेदानी में गांठ पीसीओडी श्वेत प्रदर निसंतानता आदि महिलाओं की बीमारी का आयुर्वेदिक एवं प्राचीन पद्धति से उपचार किया जाएगा