अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ बनेड़ा के बैनर तले प्रबोधकों ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी नेहा छीपा को दिया ज्ञापन
बनेड़ा -✍️ (परमेश्वर दमामी)
अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ बनेड़ा के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर प्रबोधकों ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संभाग अध्यक्ष अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ अजमेर लादु लाल तेली ने बताया की प्रबोधक कैडर 2006मे नियमित रूप से सेवा में आया । इससे पूर्व की सेवाएं राजकीय उपक्रमों तथा शिक्षाकर्मी,लोकजुम्बिस परियोजना, पैराटीचर्स एवं मदरसा पैराटीचर के रुप में दी गई मगर इन सेवाओं का लाभ प्रबोधकों को नहीं मिला ज्ञापन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञात कराया की पूर्व की गई सेवाओं के लिए को प्रबोधक में जुड़वाने व पुरानी पेंशन लागु करने का आग्रह किया।साथ ही 14अगस्त 2021को पांच हजार पदों पर प्रबोधकों को (तृतीय श्रेणी, अध्यापक)व वरिष्ठ प्रबोधक को( द्वितीय श्रेणी अध्यापक)के समकक्ष पद पर पदोन्नति की घोषणा की गई थी लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा उक्त घोषणा की अनुपालना ना करते हुए केवल वरिष्ठ प्रबोधक नाम देते हुए पदोन्नति के स्थान पर पदावनति जैसा आदेश जारी किया गया जिसका संघ द्वारा विरोध करने पर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर से दिनांक 18.7.2022को प्रत्याहारित कर लिया।अत: समस्त दस हजार बीएड /बीपीएड/,सीपीएड योग्यताधारी प्रबोधकों को वरिष्ठ प्रबोधकों पद पर पदोन्नति देते हुए स्पष्ट से वरिष्ठ अध्यापक के समकक्ष पद दायित्वों का निर्धारण करवाते हुए पदोन्नति करवाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रबोधकों ने की । ज्ञापन देते समय गोपाल लाल खटीक ब्लॉक संरक्षक , असलम शेख, महावीर वैष्णव, ओमप्रकाश दमामी,देबी लाल खारोल, महावीर माली, ओमप्रकाश राव , कैलाश माली, सहित प्रबोधक संघ से जुड़े कर्मचारी उपस्थित थे।