*देवधाम चौराहा सरदार नगर पर स्थित मारुति नंदन वीर हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने चौला चढ़ाकर पूजा अर्चना की*
बनेड़ा -✍️(परमेश्वर दमामी)
कस्बे के सरदार नगर गांव स्थित देवधाम चौराहा पर नवनिर्मित मारुति नंदन वीर हनुमान मंदिर पर मंगलवार के शुभ मुहूर्त पर श्रद्धालुओं ने हनुमानजी की प्रतिमा को चौला चढ़ाकर,व विशेष पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगल कामनाएं की इस अवसर पर रिटायर्ड वरिष्ठ अध्यापक समाजसेवी पं. राधेश्याम शर्मा, पूर्व उपप्रधान गोपाल माली , परमेश्वर दमामी भाजपा मिडिया सह-संयोजक विधानसभा शाहपुरा -बनेडा , नानुराम माली बनेड़ा ,कैलाश माली, लक्ष्मण पुरी, लालाराम माली ,सम्पत पुरी,शोभा पुरी, नारायण पुरी, सहित कही श्रद्धालु गण मौजुद थे।