*पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मेहता ने ली भाजपा जिला समन्वय समिति की बैठक*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 27 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी की जिला समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक भीलवाड़ा स्थित जिला कार्यालय पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न मेहता के सान्निध्य एवं जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में मेहता ने कहा कि जिले की सातों विधानसभाओं में पार्टी एकजुट होकर पूर्ण समन्वय के साथ चुनाव लडेगी। आने वाले समय में पार्टी द्वारा अधिकृत किए जाने वाले प्रत्याशियों को विजयी बनाकर सातों विधानसभाओं में भाजपा का परचम लहराना है ।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जिले के चुनावी समीकरणों पर विस्तृत चर्चा हुई और रणनीति तैयार की गई । साथ ही जिले में पिछले चुनावों के परिणामों और जीत – हार के कारणों पर भी गंभीरता से मंथन किया गया। विधानसभा चुनावो में प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं को लेकर बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे जिन पर विचार विमर्श किया गया ।
बैठक में सांसद सुभाष बहेडिया, भीलवाड़ा विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, आसींद विधायक जब्बरसिंह सांखला, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवानसिंह चौहान, धनराज गुर्जर, हीरालाल जोगी, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, लादूलाल तेली, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद मोहम्मद शेख, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेंद्रसिंह पंवार, पूर्व विधायक डा बालूराम चौधरी, बद्रीप्रसाद गुरुजी, जिला महामंत्री मुरलीधर जोशी, वेदप्रकाश खटीक, बाबूलाल टांक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे ।