स्काउट गाइड के तत्वावधान में गांधी जयंती पर, सर्व धर्म प्रार्थना आयोजित की गई।
=========
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बिजयनगर के तत्वाधान में सोमवार को फैथ एकेडमी माध्यमिक विद्यालय संजय नगर बरल द्वितीय में महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी धर्मों की जैन धर्म, मुस्लिम धर्म, क्रिश्चियन धर्म, हिंदू धर्म की प्रार्थनाएं बोली गयी। जिसमें मुख्य अतिथि सुश्री ज्योति बम सरपंच ग्राम पंचायत बरल एवं विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण जोशी, संयुक्त सचिव श्रीमती पूजा शर्मा एवं सहायक सचिव सुखदेव आरटिया, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार अमरवाल, स्काउट गाइड संघ के सचिव धीरज सिंह चौहान, देऊ भील थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरिहंत बम ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट गाइड के ध्वजारोहण और प्रार्थना से की गई। कार्यक्रम में श्रीमती श्रीमती शारदा चौधरी सेंट पॉल पब्लिक स्कूल, धीरज सिंह राठौड़ राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजयनगर के स्काउट, प्रणव वीरंची स्कूल के प्रभारी प्रणव शर्मा, अल्का पारीक, ललिता जोशी, रुखसार बानो, रितु शर्मा, पूजा बैरवा, अन्नपूर्णा चौहान, रिंकू माली, खुशी चौहान, आदि ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला व स्वतंत्र भारत के आंदोलन में महात्मा गांधी के योगदान के बारे में बताया गया एवं साथ ही भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर भी प्रकाश डाला। भारत के विकास में उनके योगदान पर चर्चा की गई। सभी अतिथियों का फैथ एकेडमी स्कूल के संचालक सत्यनारायण जोशी ने आभार व्यक्त किया।