*जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का समापन।*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
07.10.2023
डाबला कचरा
शाहपुरा जिले की 67वीं जिला स्तरीय 17/19 वर्षीय छात्र एवं छात्रा जूडो प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला कचरा में दिनांक 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक में किया गया। आज आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीबीईओ भंवरलाल बलाई ने की। प्रतियोगिता में कुल 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोंज मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में 19 वर्षीय छात्र वर्ग की चैंपियनशिप राउमावि मिंडोलिया, 17 वर्षीय छात्र वर्ग की चैंपियनशिप राउमावि डाबला कचरा, 19 वर्षीय छात्रा वर्ग की चैंपियनशिप संयुक्त रूप से राबाउमावि रोंपा व राउमावि डाबला कचरा व 17 वर्षीय छात्रा वर्ग की चैंपियनशिप राबाउमावि पंडेर ने प्राप्त की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस महासचिव रामेश्वर सोलंकी, भामाशाह विनोद सैनी, मुकेश तांबी रहे। प्रधानाचार्य विजय सिंह नरूका ने सभी निर्णायकों, आयोजन में सहयोग करने वाले शिक्षकों, बच्चों का आभार व्यक्त किया। खेल आयोजन की व्यवस्थाएं ओमप्रकाश जैन एवं शारीरिक शिक्षक हबीब खान कायमखानी ने की। मंच संचालन अंजू ओझा एवं लाड सुखवाल द्वारा किया गया।